AGARWAL DOMESTIC PACKERS AND MOVERS FROM AHMEDABAD TO ALL OVER INDIA-8262850044 55 फीट लंबे, 20 किलो वजनी हैं महिला के बाल, सुखाने में लगते हैं 2 दिन -------------------------------------------------------------------------- फ्लोरिडा।दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। ऐसी ही एक महिला फ्लोरिडा की रहने वाली 50 साल की आशा मंडेला हैं। दरअसल, आशा अपने बाल की वजह से चर्चा में हैं, जिसकी लंबाई 55 फीट है, जबकि वजन 20 किलो है। इनके बाल भी इतने घने हैं कि वो हमेशा उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बांधे रखती हैं, जिन्हें ड्रेडलॉक्स कहा जाता है। पति रखते हैं बालों का ध्यान... आशा के पति इमैन्युल चेज जो एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं, वो पूरा स मय इनके बालों का ही ध्यान रखते हैं। आशा दरअसल इमैन्युल से तीन साल पहले ऑनलाइन मिली थीं। उन्होंने आशा की तस्वीर किसी वेबसाइट पर देखी थी और उनसे मिलने की इच्छा जताई। मिलने के एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली और अब इमैन्युल ही उनके बालों का ध्यान रखते हैं। वे बत...
Packers and Movers, Movers and Packers, best Packers Movers, Top Packers and Movers, Agarwal Packers Movers, Agarwal Movers and Packers.